NEET : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराई जाने वाली इस वर्ष की नीट यूजी की परीक्षा के बारे में आज का यह लेख उन सभी छात्रों के लिए जिन्होंने इस बार की परीक्षा में अपना आवेदन करा है तो उन सभी के लिए यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको इस बार की नीट यूजी में कितने लाख छात्रों ने आवेदन करा है और इस बार कितनी एमबीबीएस की सीटें सरकार ने रखी है वह सब जानकारियां आपको आज के इस लेख के माध्यम से बताई जाएगी तो इसको आप अंत तक पढ़े।
इस बार इतने लाख हुए है आवेदन
आपको बता दे इस बार होने वाली नीट यूजी की परीक्षा में अभी तक 21 लाख आवेदन पार हो गए है। और आज आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इस बार नीट यूजी की परीक्षा में आवेदन पिछले वर्ष से मुताबिक काफी हो चुकी हैं पिछले वर्ष लगभग 20 लाख छात्रों ने इस परीक्षा को दिया था और इस बार मामला 21 लाख के पार पहुंच चुका है। आपको बता दें छात्रों को आवेदन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है जिसकी वजह से छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसका मतलब है कि अभी आवेदन ओर होंगे। आपको बता दें कि इस बार एमबीबीएस की सिर्फ 108940 सीटें हैं सरकार ने जारी करी हैं।
देश में इस बार सिर्फ इतनी है MBBS के सीटें
. अगर हम आपके राज्य के अनुसार सभी राज्यों में इस बार की मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या के बारे में बताए तो –
- अंडमान निकोबार 1 मेडिकल कॉलेज में 114 सीटें।
- आंध्र प्रदेश – 37 कॉलेजों में 6485 सीटें।
- अरुणाचल – 1 मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें।
- असम – 5 मेडिकल कॉलेज में 1550 सीटें।
- बिहार – 21 मेडिकल कॉलेजों में 2765 सीटें।
- चंडीगढ़ – 1 मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें।
- छत्तीसगढ़ – 14 मेडिकल कॉलेजों में 2005 सीटें।
- दादरा नगर हवेली 1 मेडिकल कॉलेज में 177
- दिल्ली – 10 मेडिकल कॉलेजों में 1497 सीटें। (8 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1247 सीटें और 2 प्राइवेट में 250 सीटें)।
- गोवा – 1 मेडिकल कॉलेज में 180 सीटें।
- गुजरात – 40 मेडिकल कॉलेजों में 7150 सीटें।
- हरियाणा – 15 मेडिकल कॉलेजों में 2185 सीटें।
- हिमाचल – 8 मेडिकल कॉलेजों में 920 सीटें।
- जम्मू कश्मीर – 12 मेडिकल कॉलेज में 1339 सीटें।
- झारखंड – 9 मेडिकल कॉलेजों में 980 सीटें।
- कर्नाटक – 70 मेडिकल कॉलेजों में 11745 सीटें।
ऐसे करें आप नीट परीक्षा की तैयारी
- सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस का ज्ञात होना जरूरी है।
- तैयारी करने के लिए आप अपना एक टाइम।टेबल बनाए।
- नीट सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- एनसीईआरटी किताबों से इसकी परीक्षा की तैयारी करें।
- हर दिन mock टेस्ट से अपनी तैयारी को करें।
- दिमाग को सिर्फ ओर सिर्फ अपनी पढ़ाई पर लगाएं।
- अच्छी नींद और खानपान पर पूरा ध्यान दें।
Important links
NEET Exam New Update | Click Here | ||||||||
NEET Exam 2024 Online Form | Click Here | ||||||||
NEET Exam 2024 Full Details |
Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here |